रास्ते की Recipes

“A vast collection of the best recipes for those who travel on/off road”

अनारी दाल पकवान

अनारी दाल पकवान

कभी कभी खासकर जब हम सफ़र में होते है रोड साइड स्ट्रीट फ़ूड देख कर हमारा मन भी कुछ करारा सा खाने का करता है तो आज उसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाते है कुछ ऐसा जो करारा भी हो,और हेल्थी होने के साथ चलते फिरते बनाया जा सके।

कढ़ाई पनीर पत्तगोभी रोल

कढ़ाई पनीर पत्तगोभी रोल

कढ़ाई पनीर हम में से ज़्यदातर लोगो की पसंददीदा सब्ज़ी होती है। यदि हम इसको रोटी के साथ न खाकर किसी हरी सब्ज़ी के साथ खाये तो कैसा रहे ?
तो चलो आज कढ़ाई पनीर को पत्ता गोभी में भरकर बनाते है।

दाल चावल के क़बाब

दाल चावल के क़बाब

हमारे देश में सबसे ज़्यादा लोगो द्वारा खाया जाने वाला खाना -दाल चावल ही है।
रात में यदि खाना खाने के बाद आपके पास दाल और चावल बच जाये तो आप इस रेसिपी को बना सकता है।

आओ  बनाए -साबूदाना और शकरकंदी के बोंडे

आओ बनाए -साबूदाना और शकरकंदी के बोंडे

साबूदाना का नाम सुनते ही दिमाग में सफ़ेद रंग के बीज या मोती जैसे खाद्य पदार्थ की तस्वीर उभरकर आती है। अक्सर व्रत और उपवास में सामान्य भोजन का त्याग कर दिया जाता है और इसके स्थान पर साबूदाने के पकवानो का सेवन किया जाता है। व्रत के अलावा भी साबूदाने का उपयोग कई व्यंजनों...

जड़ीबूटी (Herbs) वाले आलू (Potato) के टुकड़े(Wedge)

जड़ीबूटी (Herbs) वाले आलू (Potato) के टुकड़े(Wedge)

जड़ीबूटियों का हमारे दैनिक जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि ये हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखने में बहुत ज़्यादा सहायक है। इसके साथ साथ ये हमारे खाने के स्वाद को भी विकसित करती है।

शकरकंदी का सैंडविच -स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान

शकरकंदी का सैंडविच -स्वादिष्ट और बनाने में बेहद आसान

शकरकंदी- शकरकंदी में आयरन,मैग्निसियम,कार्बोहैड्रेट, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स,फास्फोरस, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन और ज़िंक पाए जाते है।
शकरकंदी मधुमेह में भी खाया जाना वाली सब्ज़ी है।

हरे पत्तो की रोटियां -हेल्दी और बनाने में भी आसान

हरे पत्तो की रोटियां -हेल्दी और बनाने में भी आसान

हरी पत्तीदार शाक सब्ज़ियाँ शरीर के उचित विकास एवं अच्छे स्वास्थ के लिए आवश्यक होती है,क्योंकि इनमे सभी जरूरी पोषक तत्व उपस्थित होते है।
पत्तेदार सब्ज़ियों में कैल्सियम,बीटा कैरोटिन और विटामिन सी काफी मात्रा में पाए जाते है। यही सब्ज़िया आपकी सेहत और खूबसूरती के लिए वरदान साबित होने वाली है।

मेथी पुरी, आंवला सीताफ़ल की सब्ज़ी

मेथी पुरी, आंवला सीताफ़ल की सब्ज़ी

सफ़र के खाने का ‘पूरी सब्ज़ी’ एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह खाना ज़्यादा देर तक ताज़ा बना रह सकता है।
खाना यदि स्वाद के साथ साथ पोषण की दृष्टि से भी अच्छा हो तो इससे ज्यादा अच्छा क्या होगा। इस रेसिपी में भी यही कोशिश की गयी है।

चेट्टिनअट चना मसाला रोल

चेट्टिनअट चना मसाला रोल

तमिलनाडु के शिव-गंगा जिले में चेट्टिनट क्षेत्र है जो स्थानीय व्यंजनों के लिए विशेष प्रसिद्ध है।
इसके अलावा यही की वास्तुकला और धार्मिक मंदिर भी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते है।
यहां काली मिर्च का काफी मात्रा में प्रयोग किया जाता है।

Pin It on Pinterest

Share This